ग्वालियर। 60 हजार रुपए के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में अब ग्वालियर पुलिस भी उतर गई है। ग्वालियर पुलिस की पांच टीमें तिघरा से लेकर घाटीगांव, मोहना, भंवरपुरा के जंगलों में उतरी हुई हैं। यहां दिन-रात सर्चिंग चल रही है। कुछ ऐसे गांव हैं, जहां अक्सर गुड्डा गुर्जर का मूवमेंट रहा है। तिघरा में उस समय गुड्डा का मूवमेंट सामने आया था, जब जौरा के जंगलों में उसकी पुलिस से मूठभेड़ हुई थी। उसके भागकर तिघरा की तरफ आने की सूचना थी। यहां गुड्डा का इलाज कराए जाने की भी खबर उस समय खूब उड़ी थी, इसलिए अब इन सभी इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डकैत गुड्डा गुर्जर के पकड़े न जाने को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद मुरैना पुलिस जंगलों में उतर गई। लगातार सर्चिंग चल रही है। तीन दिन पहले पुलिस और गुड्डा गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई थी, जिसमें एक को गोली लगने की भी खबर थी। लेकिन इसे लेकर हकीकत अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मुरैना में जब सख्ती होती है तो गुड्डा गुर्जर और उसकी गैंग ग्वालियर के जंगलों की तरफ भागते हैं। आसन नदी के किनारे उसका मूवमेंट रहता है। इसके चलते जहां-जहां उसका मूवमेंट पहले रहा है, वहां पुलिस की टीमें लगा दी गई है। अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। यही वजह है पांच टीमें अलग-अलग क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग कर रही है। तिघरा इलाके में कुछ ऐसे गांव हैं, जहां गुड्डा के रिश्तेदार भी रहते हैं। इन पर भी निगाह रखी जा रही है। एसएसपी अमित सांघी का कहना है- डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर अलर्ट हैं, टीमें सर्चिंग भी कर रही हैं। घाटीगांव, भंवरपुरा के जंगलों में दिन-रात सर्चिंग चल रही है।