राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के युवक की ससुराल में जहर खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सांखा ग्राम सभा के मजरा इटैलीपुर निवासी उमेश उम्र 30 वर्ष पुत्र जंगीलाल अपने पत्नी रोशनी देवी के साथ फतेहपुर जनपद के थाना धाता के ग्राम सभा देवरारे मे रहता था। सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहर खा लिया,ससुराली लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया,जहां बीती देर शाम युवक की मौत हो गयी,वहीं मृतक के भाई महेश ने सैनी कोतवाली में तहरीर देकर शव विच्छेदन एंव सुपुर्दगी की मांग की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भाई महेश ने फोन पर बताया कि मृतक उमेश की शादी 1 वर्ष पहले हुई थी, 6-7 माह पहले युवक अपने गृहस्थी का सारा सामान इटैलीपुर से ससुराल उठा ले गया था। घटना के बाबत बताया कि परिजनों को बीती शाम जहर खाकर गम्भीर बीमार की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे। उसने खुद जहर खाया यह नही बता सकता,लेकिन जब डॉक्टर कुछ पूंछ रहे थे तब मृतक ने बताया था कि उसने खुद जहर खाया है किंतु ससुराल पक्ष मौके से चले गए थे।

Today Warta