राकेश केसरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के लोहदा चैराहा से अझुआ के बीच में पुलिस चैकी पथरावा उपनिरीक्षक मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनिल साहू पुत्र रामराज शाहू गांव निवासी औंग थाना औंग जनपद फतेहपुर के कब्जे से एक आदत चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर की युवक सहित को गिरफ्तार कर लिखा पढी जेल भेज दिया गया।

Today Warta