मंझनपुर । सदर कोतवाली के जियापुर खनवारी के दबंग प्रधानपति ने दर्जनभर गुर्गों के साथ कोटेदार को घर में घुस कर पीटा दिया है। साथ ही बीच बचाव करने आए कोटेदार के लड़के पर भी हमला कर जाने से मारने की कोशिश किया। कोटेदार ने मामले की शिकायत पुलिस से किया है। लेकिन चौबीस घण्टे बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया है।
मंझनपुर नगर कोतवाली के जियापुर खनवारी में बीती रात दबंग प्रधानपति अपने गुर्गो के साथ कोटेदार के घर में घुसकर मारपीट किया है। आरोप है कि बीतीरात रात कोटेदार महेश मिश्रा अपने घर में बैठा हुआ था। तभी प्रधानपति अपने भाई व दर्जनभर गुर्गो के साथ कोटेदार के घर में घुस गया। साथ ही गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर तमंचा, लाठी,ठंडा से लैस प्रधानपति व उसके भाई व समर्थकों ने कोटेदार की पिटाई शुरु कर दी। शोरगुल सुन कोटेदार का लड़का बचाव को पहुंच गया। आरोप है कि कोटेदार पुत्र को देखते ही प्रधानपति ने तमंचे से फायर झोंक दिया। लेकिन फायर मिस होने से कोटेदार पुत्र की जान बच गई। शोरगुल सुन तमाम लोग पहुंच गए, और बीच बचाव कर किसी तरह कोटेदार व लड़के की जान बचाई है। आरोप है कि मामले की शिकायत के बाद भी अब तक पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया है।