देश

national

दो अभियुक्तों ट्रक सहित चोरी की सीमेंट के साथ गिरफ्तार

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशांबी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी टीम व थाना मोहम्मद पुर पइन्सा पुलिस प्र0नि0 विनोद कुमार मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा रात्रि गस्त/वाहन चेकिंग के दौरान पुष्पादेवी जूनियर हाईस्कूल कुण्ड्रावी के पास से 02 अभियुक्तों 1. दशरथ लाल पुत्र भईया लाल निवासी कुण्ड्रावी थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी 2. राम नरेश यादव पुत्र राम खेलावन यादव नि0 खोपी थाना मनगवां जनपद रीवा, मध्य प्रदेश को 01 ट्रक अवैध सीमेंट के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'