राकेश केसरी
कौशाम्बी। कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंझनपुर के परिसर में किया जायेंगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 25 से 30 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, इसके लिए न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।

Today Warta