इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
निकाय चुनाव को लेकर शत्रुघन यादव ने पेश की अध्यक्ष पद की दावेदारी
ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की 83वीं जयन्ती धरतीपुत्र दिवस के रूप में मनायी गयी। सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये सपा नेताओं द्वारा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान कर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन पत्र शत्रुघन यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रामजीवन यादव हर्षपुर के असमय निधन पर मौन धारण समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता की आत्मा की शांति की कामनायें की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह ने व संचालन गिरधारी यादव ने किया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, गीता मिश्रा, राजेश यादव, महेन्द्र यादव, विजय यादव, शत्रुघन यादव, रामप्रताप, नरेन्द्र राजपूत, आरिफ कुरैशी, नैपाल सिंह, नीतेश रजक, आधार सिंह, शहबाज खान, शेरसिंह यादव, राजकुमार, नवल घावरी, अनिल अहिरवार, शैलेन्द्र यादव, यशपाल, राजबहादुर, महेन्द्र साहू, राकेश, यादवेन्द्र सिंह, पवन यादव, रानी जहां, आसना, माधुरी, नीलू कुशवाहा, अंकित यादव, राघवेन्द्र, अशोक अहिरवार, शाकिर अली, जगदीश यादव, संतराम यादव के अलावा अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।