देश

national

कटनी जिला अस्पताल के SNCU वार्ड के सामने मिला नवजात शिशु

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



कटनी जिला अस्पताल में मर्चुरी के सामने बनी बिल्डिंग के SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की ) मिलने से हड़कंप मच गया । संबन्धित अधिकारियों को जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में नवजात शिशु (लड़की ) को गंभीर अवस्था में छज्जे से उतार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहॉ पर डाक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है । इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारी बबिता चतुर्वेदी और सुशील यादव को लगभग 11:30 बजे जानकारी प्राप्त हुई की जिला के SNCU वार्ड के चैनल गेट के छज्जे पर एक अज्ञात नवजात शिशु (लड़की ) पाया गया जिसकी जानकारी बिल्डिंग की पुताई का कार्य कर रहे कर्मचारियों के द्वारा दी गई थी ।इस संबंद्ध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की नवजात शिशु के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके बाद जिला अस्पताल परिसर में लगे कैमरे की मदद से जाँच पड़ताल की जाएगी की आखिरकार नवजात को बिल्डिंग के छज्जे पर कौन रखा जिसके बाद वैधानिक करवाई की जाएगी ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'