देश

national

CBI Raid: भोपाल में सीबीआई ने सेना के इंजीनियर को एक लाख की घूस लेते पकड़ा

Thursday, November 3, 2022

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। सीबीआई ने बुधवार को बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर गैरीशन जी. जान कैनेडी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीबीआइ ने कैनेडी से जुड़े दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद सीबीआइ ने कैनेडी और बाकी दोनों आरोपितों के कार्यालय में भी छापा मारा। सीबीआइ भोपाल ने बुधवार शाम को एक फर्म की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। कैनेडी के अलावा सीबीआइ ने सेना के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरीशन) राजेंद्र सिंह यादव और जूनियर असिस्टेंट क्लर्क अरुण को भी आरोपी बनाया है यह दोनों कैनेडी के काम में सहयोग करते थे शिकायत करने वाली फर्म यहां मानव संसाधन की आपूर्ति करती थी। इसी संबंध में आरोपितों ने रिश्वत की मांग की थी फर्म के संचालक ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की थी। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'