देश

national

पाक अध‍िकृत कश्मीर हमारा है, इसे कभी न कभी वापस लेंगे : शिवराज सिंह चौहान

Tuesday, November 1, 2022

/ by Today Warta



भोपाल (राज्य ब्यूरो)। जिसको आज पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है वह हमारा कश्मीर है उसके बिना भारत अधूरा है यह संकल्प अभी भी हमारे दिल में है कि उसे कभी न कभी वापस लेंगे। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। शिवराज ने कहा कि राजा हरि सिंह ने निर्णय लिया था कि भारत में विलय करेंगे इसी दौरान पाक ने हमला कर दिया। हमारी सेना पाकिस्तान के कब्जे से जमीन मुक्त करा रही थी तभी पंडित नेहरू ने युद्ध विराम कर दिया अगर कश्मीर रियासत का निर्णय भी सरदार पटेल को लेना होता तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता।

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और भोपाल की महापौर मालती राय मौजूद रहे। अपने संबोधन में इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे कार्य कर रहे हैं कि लगता है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ही सभी कार्य कर रहे हैं। अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री ने भी सरदार पटेल से जुड़े संस्‍मरणों को याद किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'