मोहम्मद जमाल
उन्नाव। थाना मांखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को थानाध्यक्ष राम आसरे चौधरी मय हमराह फोर्स द्वारा थाना मांखी पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विमल सिंह 24 पुत्र स्व0 राजकपूर सिंह ग्राम भदनी थाना माखी को को चकलवंशी चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।