देश

national

मोटरसाइकिल के पीछे टायर में फंसा महिला का दुपट्टा, मौत

Monday, December 5, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

अझुवा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवर बॉर्डर के पास मोटरसाइकिल से जा रही वृद्धा का दुपट्टा मोटरसाइकिल में फस गया जिससे महिला नीचे गिर गई उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है  v घटनाक्रम के मुताबिक जमील निशा उम्र तकरीबन 55 वर्ष पत्नी छंगू निवासी पौली थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर अपने दामाद अकरम निवासी अलीपुर जीता के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से कौशांबी जिला के पहाड़पुर गांव जा रही थी राष्ट्रीय राजमार्ग कनवार के पास लक्ष्मी ढाबा के सामने अपाचे मोटरसाइकिल के पीछे टायर में महिला का दुपट्टा फस गया जिससे महिला सड़क पर जा गिरी और सिर में गंभीर चोट आ गई सूचना पर मौके पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सिराथू स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है समाचार लिखे जाने तक महिला के परिजनों ने तहरीर नहीं दी थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'