राकेश केसरी
अझुवा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवर बॉर्डर के पास मोटरसाइकिल से जा रही वृद्धा का दुपट्टा मोटरसाइकिल में फस गया जिससे महिला नीचे गिर गई उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है v घटनाक्रम के मुताबिक जमील निशा उम्र तकरीबन 55 वर्ष पत्नी छंगू निवासी पौली थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर अपने दामाद अकरम निवासी अलीपुर जीता के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से कौशांबी जिला के पहाड़पुर गांव जा रही थी राष्ट्रीय राजमार्ग कनवार के पास लक्ष्मी ढाबा के सामने अपाचे मोटरसाइकिल के पीछे टायर में महिला का दुपट्टा फस गया जिससे महिला सड़क पर जा गिरी और सिर में गंभीर चोट आ गई सूचना पर मौके पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सिराथू स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है समाचार लिखे जाने तक महिला के परिजनों ने तहरीर नहीं दी थी।