राकेश केसरी
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में एक नलकूप मालिक के साथ मारपीट करने उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए गरीब का ढोंग करने वाले अनुसूचित जाति का फायदा उठाते हुए तमंचा लहराते हुए नलकूप मालिक को एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाले से पूरा परिवार सदमे में है लेकिन एससी एसटी का मामला आ जाने से पुलिस भी मामले में आरोपी पर कठोर कार्यवाही नहीं कर पा रही है अब सवाल उठता है कि एससी एसटी का दुरुपयोग करने वाले लोगों से आम जनता को कैसे राहत मिलेगीघटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव निवासी सतीश कुमार त्रिपाठी पुत्र शिव मोहन त्रिपाठी 5 दिसंबर को शाम 4:00 बजे अपने नलकूप पर मौजूद थे इसी बीच गांव का विनोद उनके नलकूप पर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा जब सतीश त्रिपाठी ने गाली गलौज का विरोध किया तो उनसे लिपट कर विनोद मारपीट करने लगा सतीश ने शोर मचाया तो विनोद ने तमंचा लहराते हुए कहा कि कहीं शिकायत किया तो तुझे जान से मार दूंगा और तुझे एससी एसटी के मुकदमे में फर्जी तरीके से फसा दूंगा एससी एसटी के नाम पर आतंक करने वाले का यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी वह तीन बार इस तरह की घटना कर चुका है लेकिन उस पर कार्यवाही ना होने से जहां उसका हौसला बुलंद है वही सतीश और उसके परिवार सदमे में है।