देश

national

भगवा ध्वज के तले संगठित होकर देश के विरुद्ध षडयंत्रों को रोके सनातनी : शशि भाल त्रिपाठी

Monday, December 5, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में स्वयंसेवक संगम एवं समरसता भोज का आयोजन मंझनपुर नगर में किया गया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत घुमंतू कार्य प्रमुख शशि भाल त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू समाज को स्वयं के विरुद्ध होने वाले षड़यंत्रों को रोकने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा,समाज के सभी वर्गों को एक दूसरे के साथ बेहतर सामंजस्य एवं समरसता का भाव उत्पन्न करना होगा जो कि सिर्फ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही कर सकता है। कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक प्रमोद कुमार तथा आशीष कुमार केसरवानी बच्चा चूना वाले की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में सहभोज कार्यक्रम किया गया,जिसमें सभी वर्गो के सैकड़ों लोगो ने साथ बैठकर भोज ग्रहण किया। समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में राजेंद्रअग्रहरि,लल्ला अग्रहरि, सुरेंद्र मिश्रा,वेद प्रकाश पांडे, आजाद सरोज, शारदा प्रसाद सरोज, पप्पू सरोज, सुनील साहू, राजेंद्र कुमार, राजू विश्वकर्मा, माधव प्रसाद चैरसिया, उपेंद्र शर्मा, बच्चा लाल चैधरी, प्रेमचंद चैधरी, शिरीष चंद्र, दीपक जायसवाल, कल्लू पंडित,नरेंद्र साहू,अंकुर केसरवानी, कमलेश सोनकर,सुशील श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र साहू,संजय,सत्यम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'