राकेश केसरी
कौशांबी। सैनी बस स्टॉप बना अराजक तत्वों का ठिकाना, रात्रि होते ही लग जाता है नशेडियो का जमावड़ा। आपको बतादे यह मुख्य हाईवे मार्ग है जो की कानपुर - प्रयागराज को जोड़ता है, यहां से यात्री को आवागमन भी रहता है।शाम होते ही अराजक तत्वों का लगता है जमावड़ा प्रशासन मौन सैनी थाना से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित है ये बस स्टाप प्रशासन की अनदेखी के कारण घट सकती है किसी दिन भी अप्रिय घटना। मुख्य मार्ग - बस स्टाप होने के कराड़ यात्रियों का आवागमन बना रहता है। पूर्व में चोरी छीनयती जैसी घटना घट चुकी है।अगर जल्द ही प्रशाशन इसको संज्ञान नही ली तो किसी दिन भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है प्रशासन कृपया इस पर ध्यान दे! आपको बता दें कि शाम 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक बस स्टाप के पास और अगल बगल जमावडा लगा रहता है।