देश

national

शिव के विभिन्न रूपों ने दर्शकों का मन मोहा

Monday, December 12, 2022

/ by Today Warta

 


गौरव मुखर्जी 

प्रयागराज : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्पहाट में चल रहे राष्ट्रªीय शिल्प मेले के समापन दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार का दिन नई दिल्ली से पधारे कलाकारों के नाम रहा। नई दिल्ली से पधारी सुप्रसिद्ध भजन एवं सूफी गायिका सुश्री विधि शर्मा के गीतों ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ सुश्री विधि शर्मा ने ‘‘नगरी हो प्रयाग जैसी, त्रिवेणी की धारा हो’’ व ‘‘कौन कहता है भगवान आते नहीं, कोई मीरा के जैसे बुलाता नहीं’’ जैसे भजनों से किया, इसके पश्चात सूफी गायन ‘‘छाप तिलक सब छीनी रे, मोसे नैना मिलाय के’’ को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की द्वितीय प्रस्तुति के रूप में नई दिल्ली से पधारी प्रख्यात नृत्य निर्देशिका सुश्री संगीता शर्मा द्वारा भगवान शिव के आदि, अनंत रूपों को तीन नृत्य नाटिका के रूप में पिरोने का प्रयास किया गया। नृत्य के माध्यम से पहले त्रिपुरांक, गंगा अवतरण और अंत में कीरत अर्जुन कथा से भगवान शिव के उस आकार और महिमा को बताया गया, जिसमें भगवान शिव सर्वत्र विद्यमान हैं। लोकनृत्यों की श्रृंखला में त्रिपुरा के होजागिरी, सम्भलपुर, ओड़िसा का देशी कर्मा, बिहार का झूमर, तमिलनाडु का कड़गम कावड़ी तथा मथुरा का चरकुला लोकनृत्य दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। रविवार का दिन और सांस्कृतिक केन्द्र में शिल्प मेले का आयोजन हो तो कौन भला घर पर बैठना चाहेगा, शहर वासियों के लिए ज्योंही शाम ने ढलने का इशारा किया, सारा शहर राष्ट्रीय शिल्प मेले की अनुपम छटा को देखने के लिए आतुर हो सांस्कृतिक केन्द्र के प्रांगण की ओर चल पड़ा। रविवार की शाम मानों सम्पूर्ण प्रयागराज सांस्कृतिक केन्द्र प्रांगण में उमड पड़ा। नगरवासियों ने जी भरकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के साथ शिल्प मेले में आये व्यंजनकारों से व्यंजनों व शिल्पकारों के विभिन्न शिल्पों की खरीददारी की।

12 दिसंबर को होगा शिल्प मेले का समापन, समापन दिवस का विशेष आकर्षण हेंमत बृजवासी होगें- 1 दिसंबर से एनसीजेडसीसी के शिल्प हाट में लगने वाला राष्ट्रªीय शिल्प मेला का 12 दिसंबर को समापन होगा। जिसमें सारेगामपा लिटिल चैम्प विजेता हेमंत बृजवासी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मेले लोग जमकर खरीददारी के साथ ही भपंग वादन व कच्ची घोड़ी के नृत्य का भी आनंद ले रहे है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'