कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दुख जताते हुए शोक प्रकट किया है
प्रयागराज : यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे विक्रमजीत मौर्य के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने दुख जताते हुए शोक प्रकट किया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की राज्य सभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रहे प्रमोद तिवारी ने कहा की विक्रमजीत की मृत्यु पर उन्हें बड़ी छति हुई है। पूर्व मंत्री से उनके आत्मीय सम्बंध रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किया है।

Today Warta