देश

national

खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुले आम दुकानदारों से मांग रहे हैं रिश्वत, बचाव में उतरे अधिकारी

Tuesday, December 27, 2022

/ by Today Warta



मंत्री तक पहुंचा मामला तो बनवाया उसी तरह दूसरा वीडियो

प्रयागराज । सोरांव में तैनात दुकानदार अधिकारी से हाथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पटेल का एक वीडियो वायरल होता है जिसमें वह खुलेआम दुकानदार से रिश्वत मांग रहे हैं। मामला विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन) तक पहुंचा, लेकिन अब विभाग के अधिकारी ही उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में वह धमकी देते हुए दिख रहे हैं कि, 'रुपए दे दो... हमें ऊपर भी देना होता है।' इस पर दुकानदार अधिकारी से हाथ जोड़ रहा है और कह रहा है कि मेरी हालत ठीक नहीं है। ऐसे में कहीं विभाग के उच्च अधिकारी भी लपेटे में न आ जाएं, इसलिए मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। जिला अभिहित ममता चौधरी कहतीहैं कि जांच हम करा रहे हैं। वीडियो और अन्य डिटेल लखनऊ मुख्यालय को भेज दी गई है, जो भी निर्देश मिलेगा उसके अनुरूप कार्रवाई कि जाएगी।

दरअसल, दुकानदार से रिश्वत मांगने का वीडियो जब वायरल हुआ तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पटेल ने बचने का तरीका भी अपना लिया। सेम उसी तरह का दूसरा वीडियो उसी दुकान पर बनवाया। जो पहले वीडियो में कपड़ा पहना था वही कपड़ा पहनकर वह उसी दुकानदार के पास पहुंचता है। ठीक उसी एंगिल से दूसरा वीडियो बनवाता है। जिसमें सुनील पटेल दूसरी बातें करते हैं। कहते हैं 'दुकान का रजिस्ट्रेशन करा लें, सरकार का सख्त आदेश है। इस वीडियो में वह बहुत ही विनम्रता से बात कर रहे हैं। विभाग इन दोनों वीडियो की जांच कराने की बात कर रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'