राकेश केसरी
प्रयागराज रहा ओवर आॅल चैम्पियन कौशाम्बी को मिला दूसरा स्थान
व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर बालक वर्ग में करण निषाद बालिका वर्ग में रहीं विन्सा
प्रयागराज, प्रतापगढ़,फतेहपुर और कौशांबी के एथिलिटों के बीच हुआ मुकाबला
कौशाम्बी। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में 66 वीं मंडलीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी संतोष मिश्रा उपस्थित रहे, जहां मुख्य अतिथि को बैज अलंकरण टोपी पहना कर अंगवस्त्रम भेंट किया गया, दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 26 इवेंट की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, दूसरे दिवस में हुए चक्का फेंक बालक जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सचिन कुमार भारती प्रयागराज, दूसरे पर जितेंद्र कुमार कौशाम्बी, तीसरे पर सनी कुमार कौशांबी, सब जूनियर बालक ऊंची कूद में प्रथम स्थान अभिषेक अग्रहरी फतेहपुर अनुज कुमार प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर मोनू कौशांबी , 200 मीटर बालक जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर लवलेश सरोज कौशांबी दूसरे में अतुल कुमार पटेल प्रयागराज और तीसरे में संदीप कुमार प्रयागराज रहे, 400 मीटर की रेस बालक सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सत्येंद्र सरोज कौशांबी दूसरे स्थान पर अतुल कुमार पटेल प्रयागराज तीसरे में विपिन पाल कौशांबी, सब जूनियर बालिका ऊंची कूद में प्रथम स्थान सानिया प्रयागराज दूसरे पर रचना देवी फतेहपुर तीसरे स्थान पर पूजा तिवारी प्रयागराज, सब जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सोनाक्षी कुशवाहा प्रयागराज दूसरे में राधा देवी फतेहपुर तीसरे स्थान पर लक्ष्मी मौर्य कौशांबी, जूनियर बालिका सीनियर बालिका वर्ग हैमर थ्रो में प्रथम स्थान पर अंशिका सिंह प्रयागराज दूसरे स्थान पर आकांक्षा सिंह कौशांबी तीसरे पर शिवानी चंद्र साहू कौशांबी, रिले रेस सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर कलीम अहमद रामा निवास राजकुमार आदित्य कुमार कौशांबी दूसरे स्थान पर प्रयागराज अभिषेक यादव देव शंकर यादव सुमित यादव अजय जबकि तीसरे स्थान पर पर फतेहपुर हिमांशु सिंह रितेश कुमार प्रशांत कुमार हरिओम बाधा दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कोमल कौशांबी दूसरे स्थान पर प्रिया कौशांबी और तीसरे स्थान पर करिश्मा मोड़ प्रयागराज उसी प्रकार बालक सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रामा निवास कौशांबी दूसरे स्थान पर आनंद प्रयागराज और तीसरा स्थान पर अजय सिंह रहे। भाला फेंक सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिनव यादव प्रयागराज दूसरे स्थान पर अमर बहादुर पटेल प्रयागराज और तीसरे स्थान पर अंकित द्विवेदी फतेहपुर 5000 मीटर सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान संगम सिंह प्रयागराज दूसरे स्थान पर शिवकुमार कौशांबी और तीसरे स्थान पर सुरेश सिंह प्रयागराज , अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी ने आए थे लीडो को जीत की शुभकामना दी तथा उन्हें आगे और बेहतर करने की सीख दी प्रधानाचार्य श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज चुन्नीलाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राम सुंदर सिंह धर्मा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम किरन त्रिपाठी खेल सचिव श्यामलाल मार्शल आप भी मीट अवध कुमार रामसूरत,सतीश चैधरी जनपद के कई प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।