शहडोल। पुलिस की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा गांजे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। जिले में शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव के हर हिस्से में गांजे का नशा करने वाले युवाओं को यह जहर आसानी से उपलब्ध हो रहा है। शहर में कुछ परिवार तो एसे हैं, जो अपने घर पर परिवार सहित खुलेआम गांजे का व्यापार करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने वाहन पर सवार होकर गांजे को खरीददार के बताए स्थान पर उपलब्ध कराते हैं। इस बात की जानकारी संबंधित बीट प्रभारियों को भी है, इसके बाद भी कार्रवाई न होने से अवैध गांजे का व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
जिला मुख्यालय का संजू नामक पुराना गांजे का कारोबारी कल्याणपुर, घुनघुटी, पहडिया सहित अन्य ठीहो पर गांजा सप्लाई कर रहा है, चर्चा है कि बीते दिनों पुलिस ने जिस छकौड़ी को गांजे के कारोबार में पकड़ा था, वह इसी संजू के लिए काम करता था, इसके राम-लखन की जोड़ी भी कल्याणपुर में संजू के लिए काम कर रही है, संजू के साथ तिवारी जी हाथ बटा रहे है, इसके अलावा सेटिंग अगर संजू पर आंच आती है तो, कृष्णा सेटिंग कराने दौड़ कर पहुंच जाता है। पूर्व में भी 3-4 बार गांजे के कारोबार में संजू के अंदर जाने की चर्चा है, सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार से कमाई गई दौलत से सोना बनाने का चलन तेजी से चल रहा है। चर्चा है कि कई स्थानों पर पुलिस संरक्षण में तो, कुछ स्थानों पर चोरी छिपे अवैध गांजे का व्यापार किया जा रहा है।