देश

national

पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंशनरों के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं पेंशनरों की अन्य मांगों को विधि सम्मत निस्तारण का दिया आश्वासन

प्रयागराज अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री मदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजन के समन्यवक मुख्य कोषाधिकारी श्री शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइंस इन्दिरा भवन श्री तेज बहादुर सिंह एवं कोषाधिकारी श्री आनन्द दूबे एवं कोषाधिकारी श्री रमेश सिंह यादव तथा अन्य विभागों के वित्त एवं लेखाधिकारियों सहित जनपद के कार्यालयाध्यक्ष, पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स व कोषागार के कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य कोषाधिकारी ने कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से लम्बित पेंशन पुनरीक्षण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति की समीक्षा की। पेंशनर्स एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यतः चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों का निस्तारण, कैशलेश चिकित्सा सुविधा का क्रियान्वयन स्थानीय स्तर से कराये जाने, कार्यालय स्तर से 7वे वेतन आयोग के अनुरूप पेंशन पुनरीक्षण आदि विषयों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी (नगर), श्री मदन कुमार ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को पेंशनरों के प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता एवं पेंशनरों की अन्य मांगों को विधि सम्मत निस्तारण का आश्वासन देते हुए पेंशनर दिवस आयोजन के समय जिन कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति नही पायी गयी उनका मन्तव्य प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन देकर पेंशनर दिवस की बैठक का समापन किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'