आलोक मिश्रा
आरोपी युवक और उसके पिता व बाबा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
सरायअकिल,कौशाम्बी। करारी इलाके की 14 वर्षीय किशोरी के एक युवक ने दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रविवार की रात पुलिस ने आरोपी युवक, उसके पिता और बाबा समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर ली। करारी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय अनुसूचित जाति की किशोरी को तैयबपुर मंगौरा निवासी राजू पाल ने प्रेम जाल में फंसा लिया। किशोरी का कहना है कि युवक तकरीबन साल भर से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। इस पर उसने राजू से शादी करने के लिए कहा। हीलाहवाली करते-करते छह माह गुजर गए। शारीरिक बदलाव से परेशान युवती ने शादी का दबाव बनाया तो 20 दिसंबर को राजू ने उसे अपने घर बुलाया। आरोप है कि घर पर राजू, उसके पिता छेदीलाल और बाबा रामप्रसाद ने डरा-धमकाकर दवा खिला दिया। शनिवार को गर्भपात होने पर जानकारी किशोरी के परजिनों को हुई। इस पर पीड़ित पिता ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर रविवार की रात पुलिस नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है।

Today Warta