देश

national

जन साहस संस्था ने बिरधा में लगाया विशाल स्वास्थ्य शिविर

Wednesday, December 14, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। जिला ललितपुर के ब्लॉक बिरधा जन साहस संस्था एवं आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आयुष्मान आधार के तहत विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डा.छत्रपाल सिंह, ग्राम विकास आधिकारी कृष्णपाल, ग्राम प्रधान रामराजा कुशवाहा द्वारा किया गया। शिविर में 4 ग्राम पंचायत से गरीब व वंचित समुदाय के मजदूरों को रक्त चाप, एनीमिया, शुगर, प्रसव पूर्व जांच, 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग, धात्री माता, नेत्र जांच, किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में और अपने स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया गया। शिविर के दौरान 522 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी दी गई। इसके अलावा कुपोषित बच्चों के संबंध में पोषण परामर्श, गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जन साहस संस्था के जिला समन्वयक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि संस्था मार्च 2018 से ललितपुर जिला के चार ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों के लिए कार्य कर रही है। समस्या आने पर मजदूर हेल्पलाइन न. 18002000211 महिलाओं बच्चों के लिए 180030002852 पर फोन करने पर उनकी समस्या का समाधान किया जाता है। शिविर में डा.राहुल कुमार एवं डा.रिसिका चौबे, डा.डीपी निरंजन, डा.मनीष द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फार्मासिस्ट महेंद्र सिंह, प्रमोद द्वारा दवाईयों का वितरण किया गया। स्टाफ नर्स के रूप में मेघा यादव ने सहयोग किया। आयोजन में जन साहस संस्था से राजेश, राजीव, ब्रजलाल, धीरेन्द्र, अवधेश, रामसेवक प्रेमदास, सुनील, राहुल, राहुल महरौनी, धीरज, भावना, कुसुम, लक्ष्मी, अभिलाषा, भारती, सौरभ, सीताराम आदि का शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'