राकेश केसरी
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास योजनाओं में लूट मची हुई है। विकास योजनाओं में खानापूर्ति कर बजट निकाला जा रहा है। आरोप है वीराने में ओपेन जीएम लगाकर बजट निकाल लिया गया है। साथ ही ओपेन जीएम के लिए फर्स भी नहीं बनाई गई है। भरवारी नगर पालिका में ओपेन जीएम के नाम पर सरकारी धन बंदर बांट किया जा रहा है। आरोप है कि नगर के टिकरडीह बैरहना में गांव के बाहर खलिहान में ओपेन जीएम लगाया गया है। खलिहान की जमीन वीराने में होने के कारण यहां बहुत कम लोग आते है। साथ ही ओपेन जीएम बिना फर्स बनाए लगा दिया गया है। इससे बारिश में जीएम कीचड़ से भरी रहेगी। लोगों का कहना है कि गांव के पास विद्यालय की खाली जमीन पड़ी हुई थी। अगर उसके आसपास जीएम लगती तो बच्चों के साथ गांव के लोग भी ओपेन जीएम में पहुँचते,लेकिन अफसरों की अनदेखी आधी अधूरी जीएम वीराने में लगाकर बजट निकाल लिया गया है। इस बाबत ईओ भरवारी से बात करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनका फोन नहीं उठा है।