राकेश केसरी
आवास निर्माण की झूठी प्रगति दिखाकर वाहवाही लूट रहे हैं जिले के अफसर
कौशाम्बी। प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर धांधली हो रही है,जिससे गरीबों को छत नसीब नहीं हो रही है,लेकिन उसके बाद भी सरकार को झूठी सूचना भेजकर आवास निर्माण योजना की सफलता पर अधिकारी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है,मुख्यमंत्री द्वारा आवास लाभार्थियों को बधाई संदेश भेजे जा रहे है लेकिन उसके बाद मालूम चल रहा है कि जिनके आवास नहीं पूर्ण हुए हैं उन्हें भी आवास पूर्ण होने की बात लिख कर मुख्यमंत्री द्वारा बधाई संदेश भेज दिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद भी झूठी सूचना देने वाले अफसरों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। कड़ा विकासखंड क्षेत्र के हब्बू नगर गांव की श्रीमती पत्नी रत्तू पासी और सुग्गी देवी पत्नी रमेश को प्रधानमंत्री आवास सरकार के तरफ से स्वीकृत हुआ है लेकिन दोनों महिलाओं का प्रधानमंत्री आवास अभी पूर्ण नहीं हो सका है,प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूर्ण ना होने के बाद भी 23 जुलाई 2022 को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र भेजकर लाभार्थियों को लिखा है कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए बधाई पत्र मिलने के बाद जिले के अफसरों के झूठी सूचना देने की कलई खुल गई है,मामले की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से कई दिन पहले की जा चुकी है,लेकिन उसके बाद भी दोषी खंड विकास अधिकारी कड़ा एडीओ पंचायत कड़ा ग्राम पंचायत हब्बू नगर और ग्राम विकास अधिकारी हब्बू नगर पर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री को झूठी सूचना देने वाले अफसरों को बचाने का क्यों प्रयास हो रहा है यह गंभीर मामला है और मुख्यमंत्री को झूठी सूचना देने के मामले की यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराते हुए मामले को गंभीरता से लिया तो कई अफसरों को दंड भुगतना पड़ सकता है कहीं ऐसा ना हो कि छोटे अफसरों की गुस्ताखी का दण्ड बड़े अफसर को भुगतना पड़ जाए इसलिए मुख्यमंत्री को झूठी सूचना भेजने वाले अफसरों के कारनामों को समय रहते बड़े अफसरों को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी कड़ा एडीओ पंचायत कड़ा ग्राम विकास अधिकारी हब्बू नगर और ग्राम प्रधान हब्बू नगर पर कठोर कार्रवाई कर उनके क्रियाकलापों पर उन्हें कठोर दण्ड दिए जाने की जरूरत है।