देश

national

जुआ खेल रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगा रहे तीन शातिर जुआरियों को तालबेहट पुलिस ने धर दबोचा है। बताया गया है कि एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर एसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट के पर्यवेक्षण में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत तालबेहट पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग स्कूल के पीछे सार्वजनिक स्थल पर ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाते हुये जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक प्रवीन कुमार ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ग्राम बम्हौरीसर निवासी राजू अहिरवार पुत्र दलू, सचिन अहिरवार पुत्र मर्दनलाल व थाना पाली के ग्राम सिमरधा निवासी जितेन्द्र अहिरवार पुत्र रामस्वरूप को जुआ खेलते हुये धर दबोचा। जबकि मौके से बम्हौरीसर निवासी बी.पी.राजा पुत्र मनोहरलाल, मनोज रैकवार, सुल्ली रैकवार निवासी तरगुवां भागने में सफल रहे। पुलिस ने माल फड़ से ताश के पत्ते, 3800 रुपये नकद व जामा तलाशी के दौरान 650 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 जी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जुआरियों को पकडऩे वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि.प्रवीन कुमार, का. सुनील, का. महिपाल, हो.गा.सीसी रोशनलाल शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'