देश

national

तालाबी नम्बर पर कब्जें की ग्रामीणों ने की शिकायत

Sunday, December 18, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

चायल, कौशाम्बी। चायल तहसील के सुनीरपुर हरदरमऊ गांव निवासी पारसनाथ राम नारायण ने बताया कि ग्राम सभा मुनीरपुर हरदरमऊ की तालाब संख्या 112 जो तालाब के नाम पर दर्ज है, जिस पर गांव के ही रामानंद पुत्र गुलाब व सुरेश पुत्र इंदर व राम सुमेर पुत्र सिपाही लाल नंदलाल पुत्र राम लोटन आदि लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर लिया। ग्रामीणों ने एसडीएम चावल को शिकायती पत्र देते हुए उक्त तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया। बीते दिनों शासन के निर्देश पर गांव में तहसीलदार दीपिका सिंह द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराया। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि मुनीरपुर हर दरमऊ में भी अवैध किए गए तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। लोगों ने इस ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'