देश

national

बीएलओ डोरटूडोर मतदाताओं से करेंगे संपर्क

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



पन्ना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 3 एवं 4 दिसम्बर 2022 को विशेष कैंप की तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने के लिए प्रारूप 6 तथा संशोधन अथवा नाम निरस्त कराने के लिए भी निर्धारित प्रपत्र में फार्म प्राप्त करेंगे। विशेष रूप से दिव्यांग व विशेष पिछड़ी जनजातियों के पात्र व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर प्राप्त आवेदन व निरीक्षण संबंधी जानकारी से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'