देश

national

धानुक बरार समाज ने भी मांगा पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के तत्वाधान में स्थानीय कम्पनी बाग में जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक की अध्यक्षता में पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण हेतू धानुक बरार समाज के साथ एक बैठक की गई। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बगैर बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है। बैठक में धानुक बरार समाज ने सर्वसम्मति से पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग का समर्थन किया। कहा कि हमारा संगठन आगे भी ऐसी जनजागरण चौपालों का आयोजन करता रहेगा। जब तक पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त नहीं बन जाता, तब तक हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे। इस दौरान अनेकों लोग मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'