देश

national

पुनरीक्षित मूल्याकंन सूची प्रभावी

Thursday, December 1, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। उत्तर प्रदेश शासन कर एवं निबंधन अनुभाग- 7 शासनादेश 28 मई 2013 एवं तत्क्रम में प्रसारित आयुक्त स्टाम्प उ.प्र. इलाहाबाद के परिपत्र संख्या आयुक्त स्टाम्प, उ.प्र. इलाहाबाद के परिपत्र 12 जुलाई 2018 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 यथा संशोधित के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण करते हुये प्रभावी किया जाये। जनपद ललितपुर के उप निबंधक कार्यालयों के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली तहसील ललितपुर सदर, महरौनी, तालबेहट, मडावरा व पाली की मूल्यांकन सूची का पुनरीक्षण करते हुये, पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को जिलाधिकारी द्वारा 01 दिसम्बर 2022 से प्रभावी कर दिया गया है, जो जनसामान्य के अवलोकनार्थ उप निबंधक कार्यालयों में उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुलशन ने जनसामान्य से अवगत होने का आह्वान किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'