राजीव कुमार जैन रानू
तेरई फाटक के पास हुआ हादसा
ललितपुर। अपनी ससुराल से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे अधिवक्ता को तेरई फाटक ग्राम कंचनपुरा के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। मरणासन्न अवस्था में पड़े अधिवक्ता को 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नई बस्ती गांधीनगर निवासी 30 वर्षीय सोनू भारती करौसिया पृथ्वीपुर अपनी ससुराल गया हुआ था। बुधवार देर शाम वह अपनी बाइक अपाचे से घर लौट रहा था। वह अभी तेरई फाटक के पास ग्राम कंचनपुरा तक पहुंचा ही था कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के जरिए मरणासन्न हो चुके सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इधर सोनू के मृत होने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि सोनू भारती करौसिया एक युवा अधिवक्ता थे।