इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
जागरूकता ही है बचाव, सभी को जागरूक करना हो उद्देश्य:कमलेश चौधरी
विश्व एड्स दिवस पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में मनाया गया जनजागरुकता कार्यक्रम
ललितपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.एस.बख्सी, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ आर.एन सोनी, प्रबंधक कमलेश चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने की। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ जे एस बख्शी ने एचआइवी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि एचआइवी रोग असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी व्यक्ति के संपर्क में आए इंजेक्शन को साझा करने एवं गर्भवती महिला से होने वाले शिशु को हो सकता है। वर्तमान में देश में आकड़ों की कमी आई है। नए रोगियों की बढ़ोतरी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध हैं। उन्होंने सावधानी को ही उपचार बताया।
प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है क्योंकि देश में एड्स मरीजों के प्रकरणों में हो रही बढ़ोतरी की चिंताजनक स्थिति है। जो अनेक शिविरों, जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद थम नहीं रही और वर्तमान में वैश्विक स्वास्थ्य संकट बनने की ओर है। इसलिए ऐसे में लोगों में जागरूकता आवश्यक है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर.एन.सोनी ने छात्रों को अवगत कराया गया कि देश में आईसीपीसी के माध्यम से आसीटीसी सेंटर में इन रोगियों की जांच की जाती है। एआरटी सेंटर में मुफ्त दो माह तक की दवाए भी दी जाती है। एचआइवी के रोगियों की संख्या में अगर कमी लाना है तो हमें इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम किए जाने चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके परिवार एवं समाज में जागरुकता लाई जा सके और इस लाइलाज घातक बीमारी से देश एवं समाज को निजात दिलाया जा सके। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने इस रोग से बचने तथा निराकरण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें रोग से घृणा करना चाहिए न कि रोगी से। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोर्डिनेटर शिवराम सिंह, आर के मिश्रा काउंसलर, पीपीएम कोर्डिनेटर आदेश श्रीवास्तव, डॉट प्लस सुपरवाइजर मनोज गुप्ता अहाना प्रोजेक्ट फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार सोनी, सोसायटी फ़ॉर प्रगति भारत ललितपुर की प्रोग्राम मैनेजर दीपमाला आजाद सहित उनकी पूरी टीम जशोदा देवी, रामेश्वरी, इंद्रा, राजकुमारी, शकुंतला, संतोषी, रोशनी, अनिल, हरकुँअर, राहुल तिवारी, छोटेलाल, विजयपाल, हैप्पी, आकाश समेत महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी एवं आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, डॉ नीरज सिंह, अंशुल दुबे, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ खुशबू सिद्दीकी, डॉ सल्लन अली, शेरबहादुर सिंह, एकता शर्मा, प्रदीप कुमार, नितिन जैन, चेलसी जैन, सपना चक्रवर्ती, रीमा यादव, नीतू शर्मा, सुमिता पांडेय, आरजू, प्रकाश साहू, महेंद्र झा, रोहित रावत, प्रदीप गंगेले, अनुज सेन, आकाश राय, भगवानदास, राजीव अग्निहोत्री सहित अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीएमओ द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।