देश

national

सरकारी ऊसर भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग

Friday, December 9, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा

 बारा तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर भी अवैध प्लाटिंग की गई है।ग्राम सभा जारी में राजस्व अभिलेख में एक जमीन ऊसर में दर्ज है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी बारा से किया है।उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि इसी तरह शिवराजपुर शंकरगढ़ में भी अवैध प्लाटिंग की जा रही है।जारी में ऊसर भूमि पर तो वहीं शिवराजपुर शंकरगढ़ में बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है।अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है।ग्रामीणों ने जाँच कर सरकारी भूमि को अधिग्रहण मुक्त कराने की माँग किया है।तहसील क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में तहसील प्रशासन की अनदेखी की वजह से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँवों में हो रहे अवैध कब्जे में सम्बंधित लेखपालों की भूमिका भी संदिग्ध है।उपजिलाधिकारी बारा ने बताया कि मामला सामने आया है जाँच पड़ताल करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'