देश

national

शादी का झांसा देकर कई सालों तक किया दुष्कर्म

Sunday, December 4, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को जाफरपुर गांव का ही धर्मेंद्र सोनकर आता जाता था उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया एक ही बिरादरी के होने के नाते धर्मेंद्र ने युवती को शादी का झांसा दिया शादी का झांसा देकर कई सालों तक युवक दुष्कर्म करता रहा युवती का कहना है कि युवक ने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रहा है कई बार वह वहां भी ले जाकर दुष्कर्म किया । युवती ने युवक पर जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक शादी करने से मुकर गया युवक के शादी मुकर जाने से युवती ने आपबीती अपने परिजनों से बतायी। परिजनों ने इसकी शिकायत युवक के परिजनों से की तो युवक और उसके परिजन मारपीट में आमदा हो गए पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र सोनकर सहित 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए  भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है एसपी समर बहादुर ने बताया कि थाना सैनी क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग के मामले में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है इसमें पीड़ित का आरोप है कि उसके एक रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा बाद में शादी से मुकर गया इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जो जांच में सच्चाई आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'