देश

national

प्रथम पुण्यतिथि पर कीर्तिशेष डा.अरूणा जैन को किया याद

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में दिये महत्वपूर्ण योगदान पर हुयी चर्चा

ललितपुर। जनपद में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाते हुये छोटे-छोटे उद्योगों से जोडऩे, मानव सेवा, समाजसेवा में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कीर्तिशेष डा.अरूणा जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन नदीपार स्थित सिद्धि हॉस्पिटल में किया गया। सभा में मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम उनके चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन करते हुये अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में उपस्थित सिद्धि बाहुबलि हॉस्पिटल के संरक्षक डा.हुकुमचंद्र पवैया ने कहा कि माँ की ममता से ओतप्रोत डा.अरूणा जैन अपने अंदर कई प्रतिभाओं को समेटे हुये थीं। कहा कि ललितपुर जिले की पहली ऐसी महिला जो चिकित्सक होने के साथ-साथ लोगों को मानवता के कार्य करने और महिलाओं को छोटे-छोटे उद्योगों से जोडऩे में सहयोग करते हुये उन्हें स्वावलम्बी बनाती थीं। सिद्धि समूह के चेयरमैन भूपेन्द्र जैन 'चाचाजीÓ ने कहा कि 50 के दशक में उनके परिवार ने ललितपुर में चिकित्सा के क्षेत्र को नया आयाम देते हुये लोगों की सेवा की। यह भी बताया कि स्व.डा.बाहुबलि जैन का लोगों से काफी जुड़ाव रहा, जिस कारण वह सक्रिय राजनीति में भी भागीदार रहे। इसके अलावा डा.अरूणा जैन ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुये उन्हें बेहतर जीवन यापन के लिए काफी सहयोग किया। मौके पर श्रीमती सुषमा जैन, प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, बुन्देलखण्ड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर टीटू, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.आकाश खैरा, डा.शिल्पी जैन, दैनिक जनप्रिय के सम्पादक विपुल जैन, कौमी एकता सेवा समिति अध्यक्ष परवेज पठान, स्वदेश नायक ने भी संबोधित करते हुये कीर्तिशेष डा.अरूणा जैन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान डा.अनिमेश जैन, डा.आलोक जैन, संजय पवैया, पत्रकार शैलेष जैन पिन्टू, पत्रकार अमित लखेरा, पत्रकार महेश वर्मा, रूपेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने किया। श्रद्धांजलि सभा उपरान्त जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल व खाद्यान्न किट वितरित की गयी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'