देश

national

नवसाक्षार अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बने : स्वाति

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



बाँसी मे तारा अक्षर का साक्षरता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

ललितपुर। सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित तारा अक्षर कार्यक्रम के अन्तर्गत साक्षर हुई नवसाक्षर महिलाओं को साक्षरता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन टौरिया मंदिर बाँसी के प्रांगण में आयोजित किया गया । समारोह में नव साक्षर महिलाओं को तारा अक्षर साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक स्वाती रही।  

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक स्वाती ने तारा अक्षर कार्यक्रम के माध्यम से डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा साई ज्योति संस्था के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें पढाई के निरंतर अभ्यास करना होगा7 उन्होंने महिलाओ का आव्हान करते हुए कहा कि अपने साथ साथ अपने जैसी अन्य महिलाओ को भी साक्षर बनाने मे सहयोग करे तथा अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए। उन्होंने कहा संस्था द्वारा महिलाओं को साक्षर बनाने के साथ साथ व्यवसाय के लिए तैयार किया जा रहा है। इससे आपका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। उन्होंने कहा कि महिलायें यदि साक्षर होंगी अपने परिवार को भी साक्षर कर सकेंगी। उन्होंने समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि आकांक्षा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपने तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन को रोशन करती है। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स से तारा अक्षर कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर अकील अहमद ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि तारा अक्षर+ एक कम्प्यूटर आधारित साक्षरता कार्यक्रम है जो निरक्षर महिलाओं को 56 दिनों में हिन्दी पढऩा-लिखना एवं गणित की मूलभूत जानकारी देता है। साई ज्योति संस्था के सचिव श्री अजय श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में परियोजना से जुड़े सभी लोगों के कार्यों की प्रशंसा की और नव साक्षर महिलाओं से पठन-पाठन की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का निवेदन किया, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन सकें। तारा अक्षर+ कार्यक्रम की सहायक परियोजना निदेशक ज्योति शर्मा तथा मैनेजर तेजश्वनी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए टीम को बधाई तथा नवसाक्षर महिलाओं को शुभकामनायें भेजीं। इस अवसर पर हरि मोहन गोस्वामी प्रबंधक एम.के.जी. पब्लिक स्कूल बाँसी, महेश कुमार झा प्रबंधक त्यागमूर्ति मातादीन दुवेदी बाल विध्या मंदिर नदनवारा, एस.आर.बी.इन्टर कॉलेज के प्रबंधक रमाकांत गोस्वामी, तारा अक्षर कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेन्द्र यादव, संस्था प्रतिनिधि परवेज खान, संस्था के ब्रषभान सिंह, रमेश श्रीवास्तव तथा लर्निंग लीडर प्रीति शर्मा, भारती सेन, मानसी खटीक, राखी नायक, पूजा राजा, वर्षा राजा, गीता झा, शिव कुमारी झा, रचना, भारती, रेखा झा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र यादव ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'