राकेश केशरी
हर्रायपुर कौशाम्बी कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी के पट्टी परवेजाबाद बड़ागांव में एक दिन में चार घरों में चोरी हुई है जानकारी के मुताबिक चौबेलाल पुत्र तड़कु के छागल, पायल, सोने की लाकेट, छा हजार रुपए नगद व रानी देवी विधवा महिला का छागल, हाफपेटी,मुंदरी, लाकेट ,कपड़ा बर्तन चार हजार रुपए नगद व दुर्गेश पुत्र पताली का छागल, पायल, चांदी के तीन सिक्का, चौदह हजार रुपए नगद व कपड़ा संजय दिवाकर पुत्र सीतला प्रसाद के पांच बकरी चोर उठा ले जाने में कामयाब हो गए हैं मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी है