राकेश केशरी
कौशाम्बी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों यथा-6 माह से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मासिक रूप से अनुपूरक पुष्टाहार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को माह दिसंबर 2022 में माह अक्टूबर 2022 तथा माह नवंबर 2022 का अनुपूरक पुष्टाहार आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

Today Warta