इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। शहर के मोहल्ला सरायंपुरा में गाय को खिलाने वाला चारा बेचकर अपना व परिवार का भरण पोषण करने वाली महिलाओं ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में महिलाओं ने बताया कि गौपालकों को वह चारा बेचकर किसी प्रकार अपना भरण पोषण करती हैं। बताया कि वह कई वर्षों से यहां बैठकर शाम के समय चारा बेचती हैं। लेकिन अब मोहल्ले में रहने वाले लोगों द्वारा उक्त महिलाओं को वहां से भगाया जा रहा है। इतना ही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाये कि वहां रहने वाले लोगों द्वारा अभद्रता करते हुये अपशब्द भी बोले जाते हैं, जिससे महिलाओं को चारा बेचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। ऐसी स्थिति में चारा बेचने वाली महिलाओं ने जिलाधिकारी से चारा बेचने के लिए अन्यत्र स्थान दिलाये जाने की मांग उठायी है, ताकि उनका भी जीवन यापन हो सके। ज्ञापन देते समय खिल्लन, बालचंद्र, अंशुल, महेश, राजा, केशरबाई, लक्ष्मी, सुरेश, जानकी, पार्वती के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Today Warta