देश

national

दवा जरूरी और है सुरक्षित भी, दवा खाने में न करें संकोच

Tuesday, December 20, 2022

/ by Today Warta



विकाश साहू

◼️ चित्रकला व लेखन प्रतियोगिताओं के जरिये बच्चों को किया फालेरिया के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर,धाता। फाइलेरिया रोग लाइलाज नही है इसके नियमित उपचार व देखभाल से यह रोग ठीक हो सकता है। डीईसी दवा की खुराक एक वर्ष में एक बार खाएं। उसके सेवन से लगातार पांच से छह वर्ष तक करने से फाइलेरिया रोग ठीक हो जाता है। उक्त बातें कड़ा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में मंगलवार को आयोजित फाइलेरिया दवा के सेवन सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक अजय साहू ने कही।शिक्षक अजय साहू ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुक्रम में आगामी फरवरी माह में होने वाले फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा के सेवन सबंधी कार्यक्रम चलाया जाएगा इसमें बच्चों व अभिभावकों की शत प्रतिशत सहभागिता व जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका राठौर शशि देवी ने फाइलेरिया रोग सम्बंधी दवा के सेवन करने व औरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।शिक्षक शिवम केसरवानी,आशीष श्रीवास्तव व राजेश शर्मा की अगुआई में फाइलेरिया सम्बंधी जानकारी देने के पश्चात कक्षा छः, सात व आठ के बच्चों के मध्य चित्रकला व निबंध लेखन व वाद विवाद की प्रतियोगता का आयोजन कर जागरूक किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शंकर, शिक्षक रामप्रसाद,योगेंद्र,अनूप,राजकुमार, पूजा,सुनीता आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'