Showing posts with label Fatehpur. Show all posts
Showing posts with label Fatehpur. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



पेय जल योजना के पाइप चोरी करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड़

No comments

Tuesday, February 14, 2023



विकाश साहू 

फतेहपुर जनपद में पाइप चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है जनपद के कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा पाइप चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पाइप स्विफ्ट कार दो डीसीएम को बरामद किया  है काफी दिनों से पाइप चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था इस गैंग के द्वारा क्षेत्र में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता था पुलिस द्वारा मुखबिर के आधार पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है अभियुक्त एल एन टी कंपनी के कर्मचारी होने की जानकारी मिली है पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया डीसीएम में हर घर नल हर घर जल मिशन योजना के मोटे पाइपों को डीसीएम में बरामद किया गया है जो चित्रकूट क्षेत्र के गोंडाइन चुरा कर लाए गए थे इन पाइपों की कीमत आठ लाख दो डीसीएम एक स्विफ्ट कार को मिलाकर पैंसठ लाख की बरामदगी करने में फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पकड़े गए अभियुक्तों में दो अभियुक्त आगरा एक अभियुक्त बदायूं का रहने वाला है यह शातिर किस्म के बदमाश हैं छानबीन करने पर और कई खुलासे होने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा बताई गई है पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की बात कही गई है।

बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

No comments

Monday, January 23, 2023



विकाश साहू

फतेहपुर। वार्ड न.19 जिला पंचायत अमौली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को बसपा की प्रत्याशी सुनीता उमराव पत्नी नरेश उमराव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप गौतम, बाबूराम कुरील पूर्व जिला प्रभारी वीर प्रकाश लोधी भी मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुनीता उमराव ने कहा कि इस बार वार्ड न.19 अमौली जिला पंचायत का चुनाव एतिहासिक होगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बने अमन दीप सचान

No comments

Thursday, January 19, 2023




विकाश साहू

फतेहपुर: कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला फतेहपुर के अमौली से युवा अमन दीप सचान को सोशल मीडिया कांग्रेस कमेटी, उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है, अमन दीप सचान बतौर छात्र नेता इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय व फतेहपुर में जिला स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए बेहतर कार्य कर चुके है, जिससे उन्हें प्रदेश स्तर पर कांग्रेस की जिम्मेदारी मिली है, अमन दीप सचान की नियुक्ति से इलाहाबाद व फतेहपुर के युवाओं में खुशी की लहर है, फतेहपुर जिले से संबंध रखने वाले अमन, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ( सीएमपी डिग्री कॉलेज) के पूर्व अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस के नेता करन सिंह परिहार के सबसे करीबी हैं।

सोशल मीडिया कांग्रेस पार्टी प्रदेश महासचिव की नियुक्ति के लिए अमन दीप सचान ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीएमपी डिग्री कॉलेज) के पूर्व अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस के नेता करन सिंह परिहार सिंह व कमल सिंह परिहार का आभार व्यक्त किया।

अमन दीप सचान साधारण परिवार से संबंध रखते है, और 2019 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े, यह इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में यूथ कांग्रेस से जुड़े रहे, अमन दीप सचान ने कहा की वह आज राजनीतिक जीवन में जो भी हैं, वह इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार, अपने बाबा पूर्व प्रधानाचार्य कुडहादीन सचान व  पिता संतोष कुमार सचान की मेहनत व सहयोग की वजह से हैं, और उन्हें जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर मिली है, वह उसे पूरी निष्ठा और मेहनत से पहले की भांति निभाएंगे।

कूड़े के ढेर में भारी मात्रा में बरामद हुई सर्व शिक्षा अभियान की यूनिफॉर्म

No comments

Sunday, January 15, 2023



विकाश साहू

भिटौरा ब्लाक के कई सरकारी अध्यापकों के दस्तावेज भी बरामद

सूत्रों की मानें तो मायावती शासन काल की है बच्चों की ड्रेस

अगर नहीं उपयोगी थी यूनिफॉर्म तो गरीब बच्चों को देते बांट, लाखों की ड्रेस जलाना बना चर्चा का विषय..!

उत्तरी मुराइनटोला महिला डिग्री कॉलेज मार्ग में खाली पड़े प्लाट से बरामद हुई सामग्री

सूचना पर पहुंचे बीईओ नगर, दस्तावेज व ड्रेस बरामद कर जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

फतेहपुर। सर्व शिक्षा अभियान की जमीनी हकीकत जाननी हो तो फतेहपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ब्लाकों में स्थित विद्यालयों में जाकर देखा जा सकता है। आए दिन किसी न किसी सरकारी विद्यालय में शिक्षण कार्य को लेकर तो कभी-कभी बच्चों से स्कूल की साफ-सफाई कराने समेत अन्य गंभीर मामले अखबारो की सुर्खियां बने रहते हैं। इस बार जिले का भिटौरा ब्लॉक सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को मिलने वाली लाखो की यूनिफॉर्म जलाने व इसी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अहम सरकारी दस्तावेज बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों की माने तो शहर के उत्तरी मुराइन टोला महिला डिग्री कॉलेज संपर्क मार्ग में स्थित एक खाली प्लाट से भारी मात्रा में जली व आग से बची हुई सुरक्षित सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चो को बाटी जाने वाली यूनिफार्म व कई शिक्षकों के अहम दस्तावेज कूड़े के ढेर से बरामद हुए। इलाकाई लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी नगर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और भारी मात्रा में जलाई गई एवं सुरक्षित यूनिफार्मो का सैंपल एकत्र किया। इसके अलावा बड़ी संख्या में भिठौरा ब्लाक अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अहम दस्तावेज बरामद किए। जांच अधिकारी ने बताया कि यह यूनिफार्म उनके हिसाब से मायावती शासन काल की है, किंतु भारी मात्रा में यूनिफार्म को जलाना और शिक्षकों के दस्तावेज कूड़े के ढेर में फेंकना समझ से परे है। उनका कहना रहा कि अगर यूनिफॉर्म विद्यालय में चलायमान नहीं थी तो यूनिफॉर्म गरीब बच्चों को बांट देनी चाहिए थी जिससे गरीब परिवार के बच्चों को ठंड से राहत प्रदान होती, किंतु यूनिफार्म को जलाना गंभीर विषय है और इसकी वह जांच कराएंगे। हालांकि मामला कुछ भी हो किंतु जिस तरह से बच्चों को बांटे जाने वाली यूनिफार्म कूड़े के ढेर में जलाई गई व सरकारी अध्यापकों के दस्तावेज फेंके गए जो एक गंभीर घोटाले का संकेत देते हैं। अगर इस मामले की सही से जांच की जाएगी तो  गंभीर मामला प्रकाश में आ सकता है और दोषियों पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

No comments



विकाश साहू

बहुआ के शर्मा जी बेकरी प्रतिष्ठान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुआ क़स्बा स्थित शर्मा जी बेकरी के सौजन्य एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के आह्वान पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया गया।कार्यक्रम के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। महासभा के प्रवक्ता एवं समाजसेवी विकास त्रिवेदी राहुल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए जिससे हमारी पुरातन संस्कृति एवं परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे और लोगों को ख़ासकर युवा पीढ़ी को पर्व का महत्व पता चलता रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी के अंदर समाज सेवा करने का जज्बा पैदा करते हैं जिससे सामाजिक समरसता के साथ-साथ भारतीय परंपरा एवं संस्कृति आगे बढ़ती रहती है। इस मौके पर अभिषेक शर्मा, राहुल शुक्ला, राजू तिवारी, सज्जन भैया, हर्षित त्रिपाठी, नीलू तिवारी, पुष्पराज तिवारी, डॉ. मनीष सिंह, संदीप शुक्ला, कामता सोनी, दीपक तिवारी, छोटे गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ग्राम प्रधान ने किया कम्बल वितरण का आयोजन,गरीबों के खिले चेहरे

No comments

Wednesday, January 4, 2023



विकाश साहू

फतेहपुर। जनपद के अमौली विकास खण्ड के अमौली ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गांव के वृद्ध, असहाय, विकलांग लोगों कम्बल का वितरण किया। वहीं कम्बल पाकर बुजुर्गों ने प्रधान को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे साध्वी निरंजन ज्योति( केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार/सांसद फतेहपुर रही। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भूखे व्यक्ति को जिस तरह रोटी की जरूरत होती है। उसी तरह ठंड के मौसम में असहायों को कम्बल देने से बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह का कार्य सभी सामर्थ्यवान लोगों को करना चाहिए। भाजपा सरकार भी सभी असहाय लोगो को सरकार की तरफ से गाँव गाँव मे कम्बल वितरित किये जा रहे है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर ने कहा कि गांव का कोई असहाय व्यक्ति ठंड के मौसम में परेशान न हो। सभी लोगों को कम्बल दिया जायेगा। कभी-कभी देखने को मिलता है कि ठंड लगने से  वृद्धजनों की असमय मौत हो जाती है। इसीलिए ऐसे सभी असहाय बुजुर्गों को कम्बल देकर सम्बल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव जो भी विकलांग, विधवा या वृद्धजन हैं, उनको पेंशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे परिवारों को पेंशन दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रकाशचंद्र  उर्फ़ बंटू सोनकर प्रधान प्रतिनिधि, संतोष कुमार पंचायत मित्र,आशाराम तिवारी,रमेश,विनोद ,अनिल ,राजेंद्र,बाबू सिंह, बेबी गुप्ता , रामभक्त वर्मा, साहब सिंह, मनोज निषाद, टईया सिंह मौजूद रहे।

आशीष उत्तम के लेफ्टिनेंट बनने पर स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

No comments

Sunday, December 25, 2022



विकाश साहू

फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधान सभा मे वियोम रिसोर्ट गेस्ट हाउस में इंद्रेश उत्तम के लड़के आशीष उत्तम के भारतीय थल सेना मे लेफ्टिनेंट बनने के उपलक्ष में देवपूजन व मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर लेफ्टिनेंट आशीष कुमार पिता इंद्रेश उत्तम बहन जीतू उत्तम चाचा सुरेश उत्तम शालिनी उत्तम एसडीएम कानपुर नगर लालबहादुर उमराव आदि सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे लेफ्टिनेंट आशीष उत्तम द्वारा इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।

समाज को आगे बढ़ाने में व्यापारियों का बड़ा योगदान : राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

No comments




विकाश साहू

फतेहपुर/किशनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बाजारों में दीपोत्सव का कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार  मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर इसे स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार के दिन कस्बा किशनपुर में  बाबा मंदिर चौराहे पर अध्य्क्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र,महामंत्री कुँवारे सिंह , कोषाध्यक्ष रामबाबू जायसवाल  के नेतृत्व मे समस्त पदाधिकारियों व्यापारियों का  माल्यार्पण करके  दीप प्रज्वलित किया गया। व्यापार मंडल के भीष्म पितामह को नमन करते हुए  वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का किशनपुर कस्बे से  शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के  अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र  ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 दिसंबर 1973 में काशी के नमो घाट पर व्यापार मंडल के संस्थापक लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल एवं पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के देखरेख में  प्रमुख व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों के खोए हुए सम्मान को वापस दिलाने के लिए और छोटे छोटे व्यापारियों ,दुकानदारों और उद्यमियों को बिना भेदभाव के एक मंच पर लाने और उन्हें संगठित करने के लिए लाला विशंभर दयाल अग्रवाल तथा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी ने व्यापार मंडल का विधिवत गठन किया। व्यापार मंडल के गठन के बाद बिक्री कर के  सर्वे छापों को रोकने हेतु बिक्री कर के बहिष्कार का नारा दिया गया। जिसमें कई जगह पर व्यापारियों अधिकारियों में संघर्ष हुआ। जिसमें हमारे 13 व्यापारी शहीद हो गए । इसके बाद 29 मई 1979 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री  बनारसीदास गुप्ता ने बिक्री कर के सर्वे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। इस संगठन  के बैनर तले व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष जारी है। प्रवक्ता भरत शुक्ला ने समस्त व्यापारियों से अपील की व्यापारियों को संगठित एवं सुसज्जित रहना होगा संरक्षक रमेश चंद्र अग्रवाल  ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की सर्राफा अध्य्क्ष कृष्ण चंद्र         अग्रवाल ,गल्ला मंडी अध्य्क्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता , इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में भीम गुप्ता ,सुभाष अग्रहरि ,पवन अग्रवाल ,सुनील सोनी ,गिरीश गुप्ता , आदि सैकड़ो व्यापारियों ने दीपोत्सव कार्यक्रम सम्मिलित हो कार्यक्रम को सफल बनाया।

दवा जरूरी और है सुरक्षित भी, दवा खाने में न करें संकोच

No comments

Tuesday, December 20, 2022



विकाश साहू

◼️ चित्रकला व लेखन प्रतियोगिताओं के जरिये बच्चों को किया फालेरिया के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर,धाता। फाइलेरिया रोग लाइलाज नही है इसके नियमित उपचार व देखभाल से यह रोग ठीक हो सकता है। डीईसी दवा की खुराक एक वर्ष में एक बार खाएं। उसके सेवन से लगातार पांच से छह वर्ष तक करने से फाइलेरिया रोग ठीक हो जाता है। उक्त बातें कड़ा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में मंगलवार को आयोजित फाइलेरिया दवा के सेवन सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक अजय साहू ने कही।शिक्षक अजय साहू ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुक्रम में आगामी फरवरी माह में होने वाले फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा के सेवन सबंधी कार्यक्रम चलाया जाएगा इसमें बच्चों व अभिभावकों की शत प्रतिशत सहभागिता व जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका राठौर शशि देवी ने फाइलेरिया रोग सम्बंधी दवा के सेवन करने व औरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।शिक्षक शिवम केसरवानी,आशीष श्रीवास्तव व राजेश शर्मा की अगुआई में फाइलेरिया सम्बंधी जानकारी देने के पश्चात कक्षा छः, सात व आठ के बच्चों के मध्य चित्रकला व निबंध लेखन व वाद विवाद की प्रतियोगता का आयोजन कर जागरूक किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शंकर, शिक्षक रामप्रसाद,योगेंद्र,अनूप,राजकुमार, पूजा,सुनीता आदि मौजूद रहे।

नाबालिग का अपहरण कर हरियाणा में करवाया धर्म परिवर्तन

No comments

Tuesday, August 30, 2022

फिर किया निकाह, उन्नाव का रहने वाला है आरोपी दिलशाद

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. उन्नाव के बांगरमऊ गांव के रहने वाले दिलशाद नाम के मुस्लिम युवक पर आरोप है कि वह नाबालिग हिन्दू लड़की को अगवाकर हरियाणा ले गया. वहां आरोपी ने लड़की का जबरन धर्मांतरण करवा कर उससे निकाह कर लिया. जब मौका पाकर अगवा लड़की ने अपने भाई को फोन कर पूरी दास्तान बताई तो वह थाने पहुंचा और पूरी बात पुलिस को बताई. जिसके बाद पुलिस हरियाणा के लिए रवाना हो गई. हरियाणा पुलिस की मदद से फतेहपुर पुलिस ने आरोपी दिलशाद के चंगुल से नाबालिग लड़की को छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस अपहृत लड़की का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. घटना थरियांव थाना क्षेत्र के रमवा गांव की है. अपहृत लड़की के भाई ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन हाईस्कूल की छात्रा है. वह 17 अगस्त को स्कूल के लिए घर से निकली तो वापस लौटकर घर नहीं आई. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. 21 अगस्त को उसकी बहन ने अपने भाई को फोन करके बताया कि उसे उन्नाव के बांगरमऊ का रहने वाला दिलशाद नाम का मुस्लिम युवक किडनैप कर हरियाणा ले आया है. उसने धर्मांतरण कर मुझसे जबरन निकाह कर लिया है. मैं यहां दिलशाद के कैद में हूं. भाई प्लीज मुझे यहां से जल्दी ले जाओ नहीं तो ये मुझे जान से मार देगा. अपहृत बहन की दास्तान सुनकर उसका भाई थरियांव थाने पहुंचा. उसने पूरी बात पुलिस को बताई. थरियांव पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस कर तत्काल हरियाणा के लिए रवाना हुई. हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने उसके चंगुल से अपहृत लड़की को छुड़ाकर आरोपी को लेकर फतेहपुर आई है. पुलिस अब अपहृता का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. हालांकि इस मामले में एसपी का बयान नहीं आया है. थाना प्रभारी ने आॅफ रिकार्ड बताया कि अपहृता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आगे की धाराएं बढ़ाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यमुना में डूबी दो सहेलियां, एक की मौत

No comments

Monday, August 29, 2022



किशनपुर। यमुना में डूबती हुई किशोरी को बचाने में उसकी सहेली ने अपनी जान गवां दी। सहेली की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के वक्त दोनों नदी में नहा रहीं थी। किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर मजरे चंदनापुर की रहने वाली मीता (15) पुत्री देवनाथ निषाद व इंद्रमती (8) पुत्री प्रेमचंद्र दोनों रविवार सुबह आठ बजे मवेशियों को चारा लेने के लिए यमुना किनारे गई थी। दोनों अचानक गाजीपुर घाट किनारे पहुंची और नहाने लगी। इस दौरान इंद्रमती नदी में डूबने लगी तो मीता ने उसे पकड़कर बाहर को खींचा। इससे इंद्रमती तो सुरक्षित हो गई लेकिन मीता गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इससे पहले की मदद मिलती वह डूब गई। इंद्रमती की सूचना पर परिजन व स्थानीय मल्लाह वहां पहुंचे और खोजबीन की। करीब दो घंटे के बाद शव घाट से मिल गया। सूचना पर खागा एसडीएम मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बाढ़ प्रभावित गांवों के अधिकतर घरों के भीतर तक पहुंचा पानी

No comments



फतेहपुर। बीते 24 घंटे में यमुना का जलस्तर 36 सेंटीमीटर कम हुआ है, लेकिन बाढ़ की दहशत और मुसीबत बरकरार है। बाढ़ प्रभावित गांवों के अधिकतर घरों के भीतर तक पानी पहुंच गया है। प्रशासन की ओर से राहत के नाम पर लंच पैकट बांटे जा रहे हैं। करीब 35 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। यहां के ग्रामीण चारों ओर पानी से घिरे हैं। उनकी आंखों में बाढ़ की दुश्वारियां साफ झलक रही है। मवेशियों में बीमारी फैलने लगी है। बहुआ क्षेत्र के पलटू का पुरवा, ललौली बाजार में पानी के चलते करीब 200 परिवार बाढ़ चौकी ललौली इंटर कॉलेज व पलटू का पुरवा में बने अस्थायी आश्रय स्थल में रह रहे हैं। एडीएम विनय पाठक ने रविवार को निरीक्षण किया। एसडीएम सदर अवधेश निगम व नायब तहसीलदार सदर विकास पांडेय ने भोजन वितरित किया व बीमारों को दवाएं बांटी। मवेशियों के लिए भी भूसा वितरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों को दवाएं बांटी। साथ में नहाने व कपड़े धुलने की साबुन दी। सेनेटरी पैक, बाल्टी, डिब्बा व तौलिया भी एक-एक परिवार को दिया गया।बता दें कि बाढ़ का 10 साल पुराना रिकार्ड तोड़ कर रविवार को यमुना का जलस्तर सिमटने लगा है। वर्ष 2013 में यमुना का जलस्तर 102.550 मीटर पहुंचा था। शनिवार को यमुना का जस्तर 102.80 मीटर पर पहुंचा और रविवार से पानी कम होने लगा। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 102.44 मीटर पर पानी पहुंच गया। सदर तहसील के ललौली क्षेत्र में 17 गांव, खागा तहसील के आठ गांव और बिंदकी तहसील में 10 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। यमुना नदी के बाढ़ से घिरे गांवों में मवेशियों में बीमारी फैलने लगी है। पलटूपुर में किशोरी निषाद की एक भैंस मर गई और कई पशुपालकों के मवेशी बीमार हैं। पशु चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार ने टीम के साथ जाकर बीमार मवेशियों का इलाज किया। 267 मवेशियों को वैक्सीनेशन किया। वही पलटूपुर, अढ़ावल, ललौली गांव में संक्रामक बीमारी फैलना शुरू हो गई है। यहां पर लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, खासी, खुजली से परेशान हैं। स्वास्थ्य टीम में सीएचओ आलोक, गिरिराज, फार्मासिस्ट मनीष कुमार सिंह ने मरीजों की जांच की। साथ ही बीमार 40 लोगों को दवाएं बांटी। साथ ही नायब तहसीलदार विकास पांडेय टीम के साथ पीएसी जलपुलिस मोटरबोट से बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले और भोजन के पैकेट बांटे। यमुना नदी के बाढ़ से असहट, नरौली चारों तरफ से घिरे हैं। कई दिनों से यहां के लोग गांव में कैद हैं। आवागमन बंद है। रविवार को जलस्तर स्थिर होने पर गांव के कुछ लोग नाव से कस्बा आए और खाने की सामग्री खरीदी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर शिविर लगाया। एसडीएम मनीष कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। राजस्व टीम ने राहत शिविर बनाने के लिए बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल बांटे।

New Post

No comments

Friday, August 26, 2022


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'