विकाश साहू
फतेहपुर जनपद में पाइप चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है जनपद के कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा पाइप चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में पाइप स्विफ्ट कार दो डीसीएम को बरामद किया है काफी दिनों से पाइप चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था इस गैंग के द्वारा क्षेत्र में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता था पुलिस द्वारा मुखबिर के आधार पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है अभियुक्त एल एन टी कंपनी के कर्मचारी होने की जानकारी मिली है पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया डीसीएम में हर घर नल हर घर जल मिशन योजना के मोटे पाइपों को डीसीएम में बरामद किया गया है जो चित्रकूट क्षेत्र के गोंडाइन चुरा कर लाए गए थे इन पाइपों की कीमत आठ लाख दो डीसीएम एक स्विफ्ट कार को मिलाकर पैंसठ लाख की बरामदगी करने में फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पकड़े गए अभियुक्तों में दो अभियुक्त आगरा एक अभियुक्त बदायूं का रहने वाला है यह शातिर किस्म के बदमाश हैं छानबीन करने पर और कई खुलासे होने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा बताई गई है पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की बात कही गई है।