राकेश केशरी
घायल पिता का नहीं कराया गया इलाज रात में हो गई मौत गुपचुप हो रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी
पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव में सोमवार की रात्रि संपत्ति विवाद में एक बेटे ने पिता को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोग दंग रह गए जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव के रहने वाले अशर्फीलाल के पास 15 बिस्वा जमीन है और उसके दो बेटे हैं छोटा बेटा राजकुमार पानीपत में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और बड़ा बेटा सुनील कुमार गांव में रहता है बताया जाता है कि वह शराब पीने का आदी है सुनील कुमार ने कई लोगों से कर्ज ले रखा है बेटा सुनील पिता को जमीन बेचने का दबाव बना रहा था जिससे वह अपना कर्ज उतार सके लेकिन पिता जमीन बेचकर सुनील को पैसा देने को कतई तैयार नहीं थे इसी बात को लेकर सोमवार की रात बेटे सुनील और पिता अशर्फी लाल में वाद विवाद हुआ आक्रोशित बेटे ने लाठियों से पिता को बेरहमी से पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में पिता रात भर घर में पड़े तड़पते रहे उनका इलाज कराने परिवार का कोई भी सदस्य उनको अस्पताल नहीं ले गया रात्रि में उनकी कब मौत हो गई किसी को पता नहीं चला परिजनों ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी मंगलवार की सुबह गुपचुप अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी सुबह मामले की जानकारी गांव के लोगों को लगी ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे सुनील कुमार को हिरासत में ले लिया है।