देश

national

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



विकाश साहू

बहुआ के शर्मा जी बेकरी प्रतिष्ठान पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुआ क़स्बा स्थित शर्मा जी बेकरी के सौजन्य एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के आह्वान पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया गया।कार्यक्रम के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। महासभा के प्रवक्ता एवं समाजसेवी विकास त्रिवेदी राहुल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए जिससे हमारी पुरातन संस्कृति एवं परंपरा निरंतर आगे बढ़ती रहे और लोगों को ख़ासकर युवा पीढ़ी को पर्व का महत्व पता चलता रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी के अंदर समाज सेवा करने का जज्बा पैदा करते हैं जिससे सामाजिक समरसता के साथ-साथ भारतीय परंपरा एवं संस्कृति आगे बढ़ती रहती है। इस मौके पर अभिषेक शर्मा, राहुल शुक्ला, राजू तिवारी, सज्जन भैया, हर्षित त्रिपाठी, नीलू तिवारी, पुष्पराज तिवारी, डॉ. मनीष सिंह, संदीप शुक्ला, कामता सोनी, दीपक तिवारी, छोटे गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'