विकाश साहू
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधान सभा मे वियोम रिसोर्ट गेस्ट हाउस में इंद्रेश उत्तम के लड़के आशीष उत्तम के भारतीय थल सेना मे लेफ्टिनेंट बनने के उपलक्ष में देवपूजन व मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर लेफ्टिनेंट आशीष कुमार पिता इंद्रेश उत्तम बहन जीतू उत्तम चाचा सुरेश उत्तम शालिनी उत्तम एसडीएम कानपुर नगर लालबहादुर उमराव आदि सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे लेफ्टिनेंट आशीष उत्तम द्वारा इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।