प्रयागराज कासगंज : कासगंज के बढ़ारीकलां के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर छोटी सी बात पर कहासुनी के बाद विद्यालय की प्रिंसिपल बीनेश कुमारी और शिक्षामित्र साधना के बीच जमकर बाल पकड़कर मारपीट हुई। लात घूसे के बाद एक दूसरे पर चप्पलें बरसाई गईं। अन्य शिक्षिकाओं के बीच बचाव करने पर दोनों अलग हुए। इसके बाद भी दोनों एक दूसरे पर काफी आक्रामक होकर चिल्ला रहीं थीं। स्कूल के बच्चे भी सहम गए। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर आ गए। दोनों ही मारपीट में चुटहिल हो गई हैं। काफी देर तक विद्यालय में हंगामे की स्थिति बनी रही। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लोगों ने फोन किया। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए राजीव कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए। कासगंज के खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल, सहावर के खंड शिक्षाधिकारी सचिन यादव की संयुक्त टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है।