संजय धर द्विवेदी
1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति
लालापुर प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार ने महान शैक्षिक क्रांतिकारी महामना मदन मोहन मालवीय जी तथा पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धाञ्जली अर्पित करने के साथ अब शिक्षा रत्न अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अभियान में आगामी 10 जनवरी 2023 तक जुड़ने वाले शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने विशिष्ट समाजसेवियों को आगामी 15 जनवरी 2023 को शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना का उद्देश्य अधिकतम राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों को शिक्षा के मंदिर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़कर शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाना है।