देश

national

राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने मालवीय-अटल जयन्ती पर लिया बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का संकल्प

Sunday, December 25, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

शिक्षा से मानवाधिकार सुरक्षा

 प्रयागराज। पण्डित महामना मदन मोहन मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुभाष कुमार गुप्ता को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जानकारी के अनुसार प्रयागराज महानगर के गौसनगर, करेली में डाक्टर शमशाद द्वारा आयोजित भव्य मीटिंग में महामना मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धाञ्जली देने के साथ ही सुभाष कुमार गुप्ता को प्रयागराज का जिलाध्यक्ष, शीश खान को एक्टिव लाइफ मेंबर, विकास मिश्र को एक्टिव मेंबर, क्यूम उद्दीन, आयुष मिश्र, इरफान अहमद, हाफिज मोहम्मद शादाब आजम, कमला शंकर मिश्र, प्रदीप कुमार पाण्डेय को वेलेंटियर्स के दायित्व पर मनोनीत किया गया तथा नेशनल प्रसीडेंट/ चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट व नेशनल वाइस प्रसीडेंट फैजान रजा द्वारा सभी का सम्मान करते हुए मनोनयन पत्र एवं आई कार्ड उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय ने संगठन के उद्देश्यों व कार्य योजना पर प्रकाश डाला जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फैजान रजा ने मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचार नियंत्रण पर कार्य करने हेतु मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा पाण्डेय,  एडवोकेट श्याम सुंदर गुप्ता, एम पी सलमान, एडवोकेट सूरज कुमार, डाक्टर अंकित सोनी (वायस आफ इंडिया), राम लखन आदि दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'