देश

national

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पर बिफरे सतना प्रभारी, बोले-अगर ऐसा है तो कमलनाथ से बोलकर हटा दो

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



कटनी। एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता खुद कई हिस्सों में बंटे दिखाई पड़ते हैं. इसका एक उदाहरण मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देखने मिला. जहां अल्पप्रवास पर कटनी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर से उन्हीं के सतना जिले के प्रभारी प्रियदर्शन गौर ने नाराजगी जताते हुए ये कह दिया की अगर मेरे गृह जिले में मेरी इज्जत नहीं तो दूसरे जिले में क्या करेंगे. अगर ऐसा है तो कमलनाथ से बोलकर मुझे हटाएं. दोनों नेताओ के बीच इस तरह की गहमागहमी की बातचीत के बाद पूरे जिला कांग्रेस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियदर्शन गौर को लोग मानने में जुट गए. दरअसल, 26 जनवरी से कांग्रेस द्वारा "हाथ से हाथ जोड़ो अभियान" शुरू करने वाली है, जिसकी जानकारी देने खुद राष्ट्रीय सचिव संजीव कपूर दमोह जिले से होते हुए कटनी के सर्किट हाउस पहुंचे. कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की, लेकिन इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान सतना प्रभारी प्रियदर्शन गौर को न तो किसी नेता ने कुर्सी दी और न ही चाय पानी के लिए पूछा. जिससे नाराज होकर प्रिय गौर बैठक से बाहर आ गए और संजय कपूर के आते ही अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. गुस्सा इतना ज्यादा था की उन्होंने खुद को प्रभारी पद से हटाने तक की बात कह डाली.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'