देश

national

इंदौर 5वीं क्लास के बच्चे ने की आत्महत्या, पुलिस तलाश रही वजह

Wednesday, December 21, 2022

/ by Today Warta



इंदौर। आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग से सामने आया है, यहां रहने वाले एक 14 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. बच्चा पांचवी क्लास में पढ़ता था. बच्चा 12 बजे स्कूल से जब लौटकर घर आया तो परिवार के सभी सदस्य कुछ काम से बाहर गए थे. घटना के कुछ देर बाद जब परिवार वाले घर आए तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गए हैं बता दें बच्चे के माता-पिता टीकमगढ़ में किसान हैं, लेकिन बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसे चाचा के पास पढ़ने के लिए छोड़ा था. बच्चे ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है. घटना के समय परिवार वाले घर में नहीं थे.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'